फेस पर गुलाब जल लागने के फायदे और नुकसान

सभी लोग यह ही चाहते हैं की हमारी त्वचा काश छोटे बच्चों की त्वचा जैसी होती तो कितना अच्छा रहता , लेकिन हमारी त्वचा कई कारणों की वजह से ऐसी त्वचा हो नहीं पाती हैं। काफी सारे लोगो के चेहरे पर दाग-धब्बे , मुंहासे , स्किन तलीय रहती हैं इनी सभी कारणों की वजह से हमारी त्वचा चमकदार नहीं रहती हैं। इन सभी प्रकार की समस्या में हमारे मन में यह सवाल उठता हैं की क्या हमारे चेहरे की त्वचा छोटे बच्चों की त्वचा जैसी करने के लिए क्या करना पड़ेगा।

हा ,आप चेहरे की त्वचा छोटे बच्चों की त्वचा जैसी कर सकते पर उसके लिए आप को Face Par Gulab Jal Lagana पड़ेगा। तो आज के लेख में हम बात करने वाले हैं की Face Par Gulab Jal Lagane Ke Fayde क्या हैं ,गुलाब जल कौन से हर्बल औषधियो से बनाया गया हैं इन सभी प्रकार के टॉपिक के बारे में निचे विस्तार से बताया हुवा हैं।

गुलाब जल के बारे में

गुलाब जल , यह प्राकृतिक गुलाब की ताजी पंखुड़ियों से बनाया जाता हैं। प्राचीन काल से ही गुलाब की पंखुड़ियों से बना गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता हैं। गुलाब जल हमारे चेहरे की त्वचा पर लागने से काफी समय तक ठंडक रहती हैं , इसी लिए गर्मी के मौसम में गुलाब जल का उपयोग काफी ज्यदा होता हैं।गुलाब जल में उपस्थित एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C त्वचा को निखारते हैं और टोन को सुधारते हैं। तो चलये जानते हैं की फेस पर गुलाब जल लागने के फायदे क्या हैं।

फेस पर गुलाब जल लागने के फायदे (Face Par Gulab Jal Lagane Ke Fayde)

फेस पर गुलाम जल लगाने के कई विभिन्न प्रकार के फायदे मिल सकते हैं , उन्न विभिन्न फायदों में से कुछ मुख्य फायदों के बारे में निचे निमालिख्त बताए हुए हैं।

1.चेहरे की त्वचा को चमकदार

हम सभी यह चाहते है की हमारा चेहरा हमेशा चमकता रह हैं , चमकदार चेहरा करने के लिए आप अपने रोजाना जीवन में फेस पर गुलाब जल लगाने से कर सकते हैं। गुलाम जल फेस पर लगाने से चेहरा काफी समय तक ठंडा और चमकदार रहता हैं।मेकअप के बाद गुलाब जल स्प्रे करने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और त्वचा पर एक निखरी और स्वस्थ चमक बनती है।

2.दाग-धब्बे कम करने में

बहुत सारे लोगो के चेहरे पर दाग-धब्बे होते हैं , इन दाग- धब्बे दूर करने लिए बहुत प्रयत्न करते हैं पर कुछ भी फायदा नहीं होता हैं। दाग-धब्बे को दूर करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्यू की गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा की नमी बनी रहती है और दाग-धब्बों की सतह में सुधार होता हैं।

3.खुशबू

हमारे चेहरे की त्वचा से अच्छी खुशबु पुरे दिन आती रहे उसके के लिए आप गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं।गुलाब जल की सुगंध मानसिक तनाव को कम करने मदद मिलती हैं,जिससे आप अधिक आरामदायक महसूस कर सकते हैं।

4.चेहरे की त्वचा को मुलायम करने में

गुलाब जल का उपयोग चेहरे को मुलायम करने के लिए भी किया जाता हैं। गुलाब जल त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता हैं ,जिससे त्वचा में नमी बनी रहे और त्वचा के सूखेपन को कम करने में मदद रूप होता हैं। गुलाब जल त्वचा की बाहरी परत को नरम करता है, जिससे त्वचा की बनावट मुलायम और चिकनी हो जाती है।

5.मुँहासे में

मुँहासे होने से हमारी पर्सनालिटी पर काफी ज्यदा प्रभाव पड़ता हैं ,मुँहासे होने पर हम कही पर बार जाने का मन नही होता हैं। गुलाब जल में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो मुँहासे की सूजन और लालिमा को कम करते हैं, जिससे त्वचा को राहत मिलती है।

6.फेस पर गुलाब जल के अन्य फायदे

  • हल्की धूप से त्वचा को बचाने में मदद करता हैं।
  • त्वचा की जलन को कम करता हैं।
  • त्वचा के ph स्तर को संतुलन करता हैं।
  • त्वचा के रूखेपन को दूर करता हैं।
  • त्वचा की पानी की कमी को पूरा करता है।
  • त्वचा को प्रदुषण से सुरक्षा देने में मदद करता हैं।

यह भी पढ़े : पीयर्स साबुन के फायदे और नुकसान

फेस पर गुलाब जल लागने के नुकसान

फेस पर गुलाब जल लगाने कई फायदों के साथ साथ कुछ सभावित नुकसान भी होते हैं जिसले बारे में जान बेहद जरुरी होता हैं , फेस पर गुलाब जल लगाने के नुकसान के बारे में निचे बताया हुवा हैं।

1.एलर्जी

हर व्यक्ति को अलग अलग प्रकार की एलर्जी होती हैं , एलर्जी होना एक आम समस्या हैं।कुछ लोगों को गुलाब जल से एलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा पर खुजली या रैशेज हो सकते हैं। अगर आप पहली बार गुलाब जल का उपयोग कर रहे हैं, तो इसे पहले एक त्वचा के छोटे से भाग पर लगाए।

2.आंखों में जलन

काफी सारे लोगो को फेस पर गुलाब जल लगाते समय गलती से अपनी आँखों के उंदर डाल देते हैं जिससे आँखों में जलन होती हैं।आंखों के आसपास इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें।

फेस पर गुलाब जल का उपयोग कैसे करना हैं ?

फेस पर गुलाब जल लगाने के सभी प्रकार के फायदों के बारें जानने के बाद आपके मन में सवाल उठता हैं की फेस पर गुलाब जल का सही उतरीके से उपयोग कैसे करना हैं ,तो फेस पर गुलाब जल को सही तरीके से लगाने के बारें जानने के लिए निचे दिए सभी उपयोगो को ध्यान से पढ़े।

  • गुलाब जल को टोनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • गुलाब जल को कोटन के माध्यम से या फिर स्वस्छ कपडे में डाल कर चेहरे पर लगाना हैं।
  • गुलाब जल की 2 -3 बूंदों को स्नान के पानी में भी मिला सकते हैं , जिससे शरीर की पूरी त्वचा नरम और महकदार हो जाएगी।
  • फेस पर गुलाब जल को मास्क में मिलाकर भी उपयोग कर सकते हैं , चंदन , मुल्तानी माटी का लेप और भी प्राकृतिक मास्क में मिलाकर लगा सकते हैं।
  • फेस पर गुलाब जल को अपने हथेली में डाल कर उगलियों के द्वरा फेस पर लगा सकते हैं।

गुलाब जल में कौन कौन सी सामग्री होती हैं ?

गुलाब जल में गुलाब की पंखुडियो के अलावा इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री के बारें निचे बतया हुवा हैं।

गुलाब की पंखुड़िया – त्वचा को नरम बनती हैं।
गुलाब की तेलों के यौगिक -यह त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और नमी प्रदान करता है।
विटामिन C – यह हमारी त्वचा में विटामिन C की कमी को पूरा करता हैं।
टैनिन्स – ये त्वचा की छिद्रों को संकुचित करने में मदद करते हैं।
साइट्रिक एसिड – चेहरे की त्वचा को साफ बनाए रखने में मदद करता हैं।

फेस पर गुलाब जल लगाने से पहले यह सावधानी बरतना जरुरी हैं

फेस पर गुलाब जल लागने से पहले कुछ छोटी सावधानीयो का ध्यान रखना जरुरी हैं , फेस पर गुलाब जल लगाने से पहले की सावधानीयो के बारे में निचे बताया हुवा हैं।

  • चेहरे को अच्छे से पानी से धोकर साफ करें ताकि गुलाब जल को त्वचा पर सही ढंग से लगाया जा सके।
  • गुलाब जल को पहले आप त्वचा एक छोटे से भाग में लगाना हैं , अगर त्वचा में किसी भी प्रकार का नुकसान या एलर्जी ना होतो ही इसका इस्तेमाल करना हैं।
  • फेस पर गुलाब जल को अधिक मात्रा में नहीं लगाना हैं ,जिससे आपकी त्वचा ज्यदा सुखी ना हो।
  • गुलाब जल का उपयोग करने के बाद त्वचा को अच्छे से सूखने दें।
  • गुलाब जल को अन्य उत्पादों के साथ मिश्रित नही करना हैं।
  • गुलाब जल को धूप और गर्मी से बचाकर ठंडे और सूखे स्थान पर स्टोर करें, ताकि इसकी ताजगी बनी रहे।

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

गुलाब जल की कीमत क्या हैं ?

गुलाब जल की कीमत मार्किट में अलग अलग भाव में मिलता हैं , पर गुलाब जल की अनुमानित कीमत 50-100 रुपए के आसपास होती हैं।

क्या गुलाब जल हर त्वचा प्रकार के लिए सुरक्षित है?

जी हा, गुलाब जल हर प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित होता हैं।

गुलाब जल का उपयोग कितनी बार किया जा सकता है?

गुलाब जल का उपयोग दिन में कम से कम 1-2 बार किया जा सकता हैं ,उससे अधिक बार उपयोग करना त्वचा के लिए अचछा नहीं होता।

क्या गुलाब जल बच्चों के लिए सुरक्षित है?

हा , गुलाब जल का उपयोग बच्चों के लिए सुरक्षित होता हैं फिर भी एक बार अपने डॉक्टर से बात करने के बाद ही इस का इस्तेमाल करना चाहिए।

1 thought on “फेस पर गुलाब जल लागने के फायदे और नुकसान”

Leave a Reply