महा भृंगराज तेल के फायदे बालों का गिरना रोकने के लिए अद्भुत तेल

बालों का गिरना, पतले होना, बालों में डैंड्रफ जैसी आदि समस्याओ का बहूत लोगो को सामना करना पड़ता हैं। इन प्रॉब्लम से हमारे लुक में भी असर पड़ता हैं और लोगो के बिच हमारे सेल्फ एस्टीम में भी कमी देखने को मिलती हैं। इन समस्याओ को ठीक करने हेतु हमें आयुर्वेदिक तेल की जरूरत पड़ती हैं इसलिए इस लेख में हम आज Mahabhringraj Oil Ke Fayde क्या हैं जानने वाले हैं। इस लेख में हम इस तेल के फायदे , नुकसान व सामग्री के बारे में स्पस्टता से जानेगे।

महाभ्रिंग राज तेल को भ्रिन्गु जैसी प्राकृतक जडीबुटी से तैयार किया जाता हैं जो बालों को मजबूती एवं सही पोषण प्रदान करने का कार्य करती हैं। आइये विस्तार से जानते है महाभ्रिन्ग्राज तेल के बारे में।

महाभृंगराज तेल क्या हैं? (Mahabhringraj Oil In Hindi)

महाभृंगराज एक प्राकृतिक हेयर ओइल हैं जो प्राकृतिक जदिबुतियो के मिश्रण से तैयार किया गया हैं इस तेल के नाम में ही एक शक्तिशाली जडीबुटी का नाम हैं भ्रिन्गु। यह जडीबुटी बालों की ग्रोथ के लिए और बालों की जड़ मजबूत करने के लिए बेस्ट जड़बूटियों में से एक हैं। इस तेल को कोकोनट और आमला जैसी सामग्री से तैयार किया गया हैं। इस तेल को भारत में आसानी से ख़रीदा जा सकता हैं।

महाभृंगराज तेल के फायदे (Mahabhringraj Oil Ke Fayde)

बालों की जड़ को मजबूत करने एवं हेयर ग्रोथ बढाने वाला यह तेल कई तरह के फायदे प्रदान करता हैं जो निम्न लिखित हैं।

1.बालों का गिरना रोके

जब बाल गिरते हैं तो हमें गंजेपन का डर सताता रहता हैं और हम इसका इलाज तरह-तरह की जगहों पर धुन्ध्ते हैं लेकिन जब मिलता नहीं हैं तो हम खुद से आयुर्वेदिक उत्पाद को परिक्षण लेते हैं लेकिन आपको बता दे के भृंगराज का यह तेल आपके बालों के गिरने की समस्या को ठीक करने हेतु सर्वश्रेष्ठ हैं। इसमें मौजूद कोकोनट एवं बेहडा जैसी जडीबुटी आपके बालों को मजबूत करती हैं जिससे टूटने से बच जाते हैं।

2.बालों को सफ़ेद होने से बचाए

कम उम्र में सफ़ेद बाल आने की समस्या भी बहूत बुरी हैं जिसका इलाज बेहद जरुरी होता हैं क्योकि यह हमें कम उम्र में ही बुढा होने का एहसास करवा देती हैं। सफ़ेद बाल हमारी पर्सनालिटी पर बुरा असर डालते हैं। महा भृंगराज तेल आपके बालों को सफ़ेद होने से बचाता हैं और घना एवं काला बनाता हैं।

3. सिर दर्द और थकान को कम करे

कई बार सिर दर्द की समस्या सिर में पोषण की कमी के कारण होती हैं और इसके कारण हमें बार बार नींद आने जैसी समस्या होती हैं एवं थकान कमजोरी महसूस होती हैं। महा भृंगराज हेयर ओइल के माध्यम से आपको सिर में जरुरी पोषण मिलता हैं एवं ब्लड फ्लो भी बढ़ता हैं जिससे सिर दर्द और थकान की समस्या कम होने लगती हैं और 15 दिन बाद ठीक होने का एहसास भी होता हैं।

4. पैरो में जलन ठीक करने भी लाभकारक

पैरो तले जलन भी काफी लोगो की समस्या होती हैं जिसमे हम ना तो कहीं बैठ पाते हैं ना ही उठ पाते हैं। इस समस्या से ग्रसित लोग भी भृंगराज तेल का फायदा उठा सकते हैं और रोजाना अपने पैरो टेल इस तेल की मालिश करके इस समस्या का इलाज कर सकते हैं।

5. डैड्रफ को ठीक करे

डैंड्रफ के कारण भी बाल कमजोर पड़ते हैं और बालों में खुजली जैसी समस्या होती हैं। भृंगराज तेल को लगाने से यह समस्या भी ठीक होती हैं और बालों का स्वस्थ्य अच्छा बनता हैं।

महाभृंगराज तेल के नुकसान (Mahabhringraj Oil Side Effects in Hindi)

माह भृंगराज हैर ऑइल के आमतौर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं ना ही मेडिकल साहित्य में इसकी कोई रिपोर्ट मिली हैं। किन्तु इस फिर भी इस तेल से अगर अलर्जिक रिएक्शन हो या अन्य कोई समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। अलर्जिक रिएक्शन कुछ लोगों को इसमे मौजूद इनग्रेडिएंट से ऐलर्जी होने के कारण हो सकता हैं। इसलिए 99% इस तेल का उपयोग सुरक्षित माना जाता हैं किन्तु 1% लोगों को जिन्हे ऐलर्जी हैं वे हल्के दुष्प्रभाव का सामना कर सकते हैं।

महाभृंगराज तेल की सामग्री (Mahabhringraj Oil Ingredients in Hindi)

इस तेल में निम्नत लिखित प्राकृतिक जड़ीबूटीया इस्तेमाल में ली गई हैं।

महा भृंगराज तेल की सामग्री
नारियल का तेल
तिल का तेल
हिरदा
मका
भ्रमि
बहड़ा
आमला
कचरा
वाला
गुलाब
जटामांसी
बवाची

महाभृंगराज तेल कैसे लगाये? (How to Use Mahabhringraj Oil)

अब हम बात करेंगे के इस तेल को कैसे लगाए जिससे हमे अपने बालों की हेल्थ में सुधार ला सके। महाभृंगराज तेल के फायदे उठाने के लिए नीचे दीये गए स्टेप्स फॉलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहेले किसी अच्छे शैम्पू से आप बालों को धो ले।

स्टेप 2: अब हल्के से टाउल से बालों को पोंछ ले।

स्टेप 3: अब अपने सिर और बालों के हिसाब से हथेली पे माह भृंगराज तेल सिर पर डाले। आप इसमे दीये गए ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

स्टेप 4: अब बालों पर और बालों की निचली त्वचा पर हल्के से इस तेल का मालिश करके 2 घंटा छोड़ दे। फिर वॉश करले। आप ओवर नाइट भी छोड़ सकते हैं।

ये भी पढे: पतंजली सौन्दर्य फेस क्रीम के फायदे

महाभृंगराज तेल से संबंधित सावधानी

इस तेल से संबंधित नीचे दी गई सावधानी ध्यान से पढे

  • इस तेल का उपयोग केवल बाहरी अंगों पर करना हैं।
  • इस तेल का उपयोग पैर और सिर पर ही करना हैं।
  • अगर तेल की इक्स्पाइर डेट बीत चुकी हैं तो इस तेल का उपयोग नहीं करना।
  • भृंगराज तेल को लगाने से पहेले बोतल के लेबेल को ध्यान से पढ़ ले।

महाभृंगराज तेल की प्राइस क्या हैं?

भृंगराज तेल की प्राइस 179 रुपये ऑनलाइन हैं जिसे आप ऐमज़ान से खरीद सकत हैं।

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q.1 महा भृंगराज तेल के लाभ क्या हैं?

माह भृंगराज तेल से डैन्ड्रफ की समस्या ठीक होती हैं, बाल गिरने से रुक जाते हैं हरी ग्रोथ होती हैं और पेरो पर मालिश करने जलन कम होती हैं।

Q.2 महा भृंगराज हेर ऑइल का उपयोग कौन कर सकता हैं?

इस तेल का उपयोग स्त्री-पुरुष दोनों ही कर सकते हैं और इसके लाभ उठा सकते हैं।

Q.3 महा भृंगराज तेल कहाँ से खरीद सकते हैं?

माह भृंगराज तेल को ऐमज़ान से खरीद सकते हैं।

Leave a Reply