पतंजलि दिव्या केश तेल के फयदे और नुकसान

आजकल बालों से जुडी समस्या बेहद आम हो गई हैं , जैसे की बालों को झड़ना , बोलों का सफ़ेद होना , बालों का कमजोर होना और बालों में डैंड्रफ होना । इसका मुख्य कारण बदलती जीवनशैली , गलत खाना-पीना , आसपास का प्रदुषण और घाट पानी है इनी सभी कारणों से लोग काफी ज्यदा परेशान रहते हैं और उनके मन यह सवाल उठता हैं की बालों इन सभी समस्या को दूर करने के लिए कौन से तेल का इस्तेमाल करना चाहिए हैं।

तो आज के लेख में आपके इसी सवाल के बारे बताने वाले हैं की बालों की इन समस्याओं में आप पतंजलि दिव्या केश तेल का उपयोग कर सकते हैं। यह एक आयुर्वेदिक पतंजलि प्रोडक्ट हैं जिसके बारे में आज हम पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे की Patanjali Divya Kesh Tel Ke Fayde , पतंजलि दिव्या केश तेल ले नुकसान क्या हैं और पतंजलि दिव्या केश तेल जुडी सभी प्रकार की जानकारीयो के बारे में निचे विस्तार से बताया हुवा हैं।

पतंजलि दिव्या केश तेल क्या हैं ?

पतंजलि दिव्या केश तेल आयुर्वेद के प्रश्रिद व्यक्ति बाबा रामदेव की कंपनी के द्वरा त्यार करने में आया हैं , भारत की यह नंबर वन कंपनी दावा करती हैं की बालों से जुडी सभी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए इस तेल का उपयोग कर सकते हैं।पतंजलि दिव्या केश तेल कई प्राकृतिक और औषधीय जड़ी-बूटियों का मिश्रण करके बनाया गया है, यह हमारे बालों की सेहत को सुधारने में मदद करते हैं।

इसका उपयोग बालों के अलावा भी किया जाता हैं , जैसे की शरीर के दर्द में , त्वचा की समस्या में और सिर दर्द में भी किया जाता सकता हैं।पतंजलि दिव्या केश तेल का उपयोग स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए किया जाता है। तो चलिए देर किए बिना जानते हैं की पतंजलि दिव्या केश तेल के फायदे क्या हैं।

पतंजलि दिव्या केश तेल के फायदे (Patanjali Divya Kesh Tel Ke Fayde)

पतंजलि दिव्या केश तेल के कई प्रकार के फायदे हैं इन कई प्रकार के फायदों में से कुछ मुख्य फायदों के बारे में निचे निमलिख्त में बताया हुवा हैं।

1.बालों की वृद्धि में

पतंजलि दिव्या केश तेल बालों की वृद्धि के लिए काफी फायदेमंद हैं क्यू की इस तेल में उपयोग होने वाली जड़ी बूटिया बालों की जड़ों को प्रोषण देने में मदद करता हैं जिससे बालों की वृद्धि काफी ज्यादा जल्दी होती हैं।

2. बालों को झड़ने से रोकने में

काफी सारी लडकियों की सबसे बड़ी परेशानी बालों का झाडना होता हैं। बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप पतंजलि दिव्या केश तेल का उपयोग कर सकते हैं। इस तेल में मौजूद आयुर्वेदिक तत्व बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करते हैं, जिससे बालों का टूटना और झड़ना कम हो सकता है।

3. बालों को चमकदार बनाने में

बालों चमकदार करना हर किसी व्यक्ति की इच्छा होती हैं आप की इस इच्छा को पुर करने के लिए आपके जीवनशैली में रोजाना पतंजलि दिव्या केश तेल का इस्तेमाल करना पड़ेगा। पतंजलि दिव्या केश तेल बालों में लगाने से बाल मुलायम और प्राकृतिक चमक मिलती हैं।

4.मासाज से तनाव कम करने में

यह तेल बलों को चमकदार बानने के साथ-साथ ही सिर पर तेल से मासज करने मे भी उपयोग किया जा सकता हैं।यह सिर में आराम और मानसिक शांति प्रदान करता है, जिससे तनाव में कमी हो सकती है। पतंजलि दिव्या केश तेल का नियमित मसाज करने से सिर दर्द की बीमारी में भी राहत मिल सकती हैं।

5. बालों को सफ़ेद होने से रोकने में

पतंजलि दिव्या केश तेल बालों को सफेद होने से रोकने में सहायक हैं , लेकिन इसका प्रभावित परिणाम व्यक्ति की बालों स्थिति और जीवनशैली पर निर्भर करता हैं। इनमे मौजूद विटामिन और मिनरल्स बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखते हैं और बालों का समय से पहले सफेद होने से रोक सकते हैं।

6. डैंड्रफ में

काफी सारे लोगो को डैंड्रफ की काफी ज्यादा दुविथा रहती हैं इस दुविधा में आप को पतंजलि दिव्या केश तेल का उपयोग कर सकते हैं। यह तेल सिर की त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। तेल में कुछ एसे मुख्य तत्व होते हैं जो बालों की त्वचा को नरम करते हैं जिससे बालों पर डैंड्रफ दूर कर सकते हैं।

7. पतंजलि दिव्या केश तेल कुछ छोटे फायदे

  • बालों की लंबाई बढ़ाने में।
  • सिर की सुजन को कम करने में।
  • यह तेल बालों की गुणवत्ता को सुधारता है।
  • बालों में विटामिन की कमी को पूरा करता हैं।
  • बालों में तेल से मालिश करने से नींद में सहायता मिलती है।

यह भी पढ़े :पैंटीन शैम्पू के फायदे और नुकशान

पतंजलि दिव्या केश तेल के नुकसान

पतंजलि दिव्या केश तेल के फायदों के बारें में तो आपने जान लिया हैं तो अभी हम पतंजलि दिव्या केश तेल से जुड़े कुछ संभावित नुकसान के बारे निचे बताया हुवा हैं।

1.एलर्जी

कुछ लोगो पतंजलि दिव्या में उपयोग होनी वाली आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से एलर्जी होती हैं और उनको पता भी नही होता हैं इसी लिए किसी भी प्रकार के तेल उपयोग करने से पहले हमे एक बार इसमें उपयोग होने वाली सामग्री के बारे में जान लेना बहुत जरुरी होता हैं ताकि बाद में एलर्जी की समस्या ना हो।

2.शैम्पू के साथ कठिनाई

पतंजलि दिव्या केश तेल में प्राकृतिक तेल और जड़ी-बूटियाँ होती हैं जो बालों में गहराई से अवशोषित होती हैं। कभी-कभी, शैम्पू से तेल को पूरी तरह से धोना मुश्किल हो सकता है, जिससे बालों में चिकनाई रह जाती हैं। यदि बालों में से तेल को अच्छी तरह से धो नही सकते तो लंबे समय के बाद बाल पतले हो सकते हैं।

पतंजलि दिव्या केश तेल को उपयोग कैसे करना हैं ?

पतंजलि दिव्या केश तेल के सभी फायदों को लाभ लेने के लिए आप के मन में यह सवाल उठता हैं की पतंजलि दिव्या केश तेल का सही उपयोग कैसे करना हैं तो निचे इस तेल का कैसे उपयोग करने है जिसके बारें बताया गया हैं।

  • सबसे पहले बालों को अच्छी तरह शैम्पू से धो लेना हैं और उसके बाद पतंजलि दिव्या केश तेल को बालों में लगाना हैं।
  • बालों में तेल को अच्छी तरह से लगाने के लिए तेल को उंगलियों के माध्यम से अच्छे से रगड़े
  • पतंजलि दिव्या केश तेल का इस्तेमाल आमतोर पर रात में करना हैं ताकि तेल सिर की त्वचा और बालों में अच्छी तरह से काम कर सके।
  • तेल थोड़ी मात्रा में लेना हैं अधिक तेल से सिर की त्वचा पर चिकनाई अधिक हो सकती है।
  • अगर आप चाहे तो तेल को थोड़ी मात्र में गर्म कर सकते हैं गर्म तेल से सिर पर मालिश करने से काफी फायदा मिलते हैं।
  • पतंजलि दिव्या केश तेल को कम से कम 1-2 घंटे तक सिर में लगाकर रखना हैं।
  • अगर आप जल्दी में हैं, तो कम से कम 30 मिनट तक तेल को सिर पर लगाकर रखें।
  • बालों के तेल को धोने के लिए पहले बालों को गर्म पानी से गीला करें ताकि तेल के अवशेष को ढीला किया जा सकता हैं।

पतंजलि दिव्या केश तेल में उपयोग होने वाली जड़ी-बूटियाँ

पतंजलि दिव्या केश तेल में उपयोग होने वाले सभी प्रकार की जड़ी-जडियों के बारे में निचे बताया गया हैं।

भृंगराज – बालों की लबाई बढ़ता हैं।
आंवला – बालों को मजबूत करता हैं।
तुलसी – बालों को झड़ने से रोकने में।
नीलपट्टी – बालों को पोषण देने में मदद करता है।
कढ़ी पत्ता – बालों को घाना करने में।
ब्रह्मी – बालों की वृद्धि बढाने में ।

पतंजलि दिव्या केश तेल से जुडी सावधानिया

पतंजलि दिव्या केश तेल का उपयोग करने के समय निचे बताए गए सभी प्रकार की सावधानियों को ध्यान में रखना बहुत जरुरी होता हैं।

  • तेल का उपयोग सही मात्रा में करें। अधिक तेल लगाने से स्कैल्प पर दिक्कत हो सकती है।
  • तेल का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की साला लेना बहुत ही जरुरी हैं।
  • तेल को लगाने के बाद लंबे समय तक धुप में नही रहना हैं।
  • बालों को धोने के लिए प्राकृतिक शैम्पू का उपयोग करना हैं।
  • तेल को लगाने के बाद अगर सिर की त्वचा में जलन होतो इस तरुर गर्म पानी से धो लेना हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न- FAQs

क्या पतंजलि दिव्या केश तेल बालों की ग्रोथ बढ़ाता है ?

जी हा, आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में पतंजलि दिव्या केश तेल मदद कर सकता हैं।

क्या पतंजलि दिव्या केश तेल को हर दिन लगाना चाहिए ?

नही , सिर्फ हफ्ते में 2-3 बार ही लगाना बालों की सिहत के लिए अच्छा रहता हैं।

क्या पतंजलि दिव्या केश तेल को बच्चों पर उपयोग किया जा सकता है ?

पतंजलि दिव्या केश तेल को बच्चों पे उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर की साला लेना जरुरी हैं।

पतंजलि दिव्या केश तेल की कीमत क्या हैं ?

पतंजलि दिव्या केश तेल 150-200 रुपे के आसपास मिलता हैं।

क्या इसे सभी प्रकार के बालों पर उपयोग किया जा सकता है ?

हा , सभी प्रकार के बालों में पतंजलि दिव्या केश तेल का उपयोग कर सकते हैं।चाहे बाल सीधे हों, घुंघराले, सूखे, या तैलीय बाल क्यू ना हो तभी यह तेल का उपयोग कर सकते हैं।

1 thought on “पतंजलि दिव्या केश तेल के फयदे और नुकसान”

Leave a Reply